जमुई, अक्टूबर 13 -- बरहट। जमुई रेलवे स्टेशन पर उचक्कों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की सुबह एक बार फिर जमुई स्टेशन पर चोरों ने सक्रियता दिखाते हुए पाटलिपुत्र ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का मोबाइल उड़ा लिया। पीड़ित युवक की पहचान सुधांशु कुमार मिश्रा के रूप में हुई है, जो दुर्गापूजा में अपने नानी के घर खैरा प्रखंड के रायपुरा गांव आए हुए थे और पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस से वैशाली लौट रहे थे। लोगों की मानें तो हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं जमुई स्टेशन पर बढ़ी हैं, जिससे यात्रियों में भय का माहौल है। हालांकि, स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की तैनाती है, लेकिन इन घटनाओं ने उनकी कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व भी इसी स्टेशन पर धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान बिजली विभाग के अधिकारी के परिवार क...