भागलपुर, जनवरी 31 -- जमुई। आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में जिला के विभिन्न हॉस्टलों,गाँवो ,कस्बो और जंगलों से चल कर आये सैकड़ो आदिवासी छात्र छात्राए व महिला पुरुषों ने अपने पारंपरिक भेष भूसा और वाद्य यंत्रों को लेकर जमुई स्टेडियम मैदान में आदिवासी दिसाम सारी सोहराय पोरोब मिलन समारोह पर्व मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक कल्लू मरांडी ने करते हुए कहा कि आदिवासी इस देश के मूल निवासी हैं और यह उनका महान पर्व है। सोहराय पर्व, आदिवासी समुदाय का एक बड़ा त्योहार है.। यह पर्व प्रकृति पूजा, कृषि, और भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस पर्व में गाय-बैल, भैंस, बकरी और भेड़ जैसे मवेशियों की पूजा की जाती है.। सोहराय पर्व, आदिवासी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने सरकार से माँग की कि आदिवासी संस्कृति को प्रकृति क...