जमुई, फरवरी 21 -- बरहट । निज संवाददाता जमुई सांसद अरुण भारती गुरुवार को मलयपुर थाना क्षेत्र के सुगियाटांड नरसौता गांव पहुंच मृतक प्रकाश व रोहित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि शायद होनी को यही मंजूर था। इस दुख की घड़ी में लोजपा रामविलास परिवार आपके साथ है। उन्होंने डीएम से इस संबंध में बात कर मृतक परिजनों को हरसंभव मुआवजा दिलाने का प्रयास की बात कही। वहीं इस दौरान मृतक के परिजनों ने सांसद से कहा कि एक छोटी गलती से उनके घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। उन्होंने कहा कि शायद भाग्य को यही मंजूर था। लेकिन जवान बच्चे की मौत का सदमा परिजन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे और उनकी आंखें भीग रही थी। यहां बताते चलें कि सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहे ट्रैक्टर पलटने से सुगियाटांड गांव में एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई थी...