जमुई, जुलाई 20 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जमुई शहर की चिर प्रतिक्षित बाईपास कहें या रिंग रोड, निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पथ निर्माण विभाग ने शुक्रवार को निविदा प्रकाशन के लिए जनसंपर्क विभाग को सूचना भेजी है। उम्मीद है कि 14 अगस्त तक निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली जा सकती है। सीआरआईएफ योजना के तहत जमुई में रिंग रोड का निर्माण होना है। पथ निर्माण विभाग द्वारा यह कार्य संपादित किया जाना है। पिछले कई वर्षों से जमुई में रिंग रोड की मांग हो रही थी। रिंग रोड के निर्माण से जमुई वासियों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। कहीं भी जाने के लिए शहर के भीड़ भाड़ वाली सड़कों से गुजरा नहीं होगा। 35 करोड़ 28 लाख की लागत से बनने वाले इस सड़क का निर्माण 15 महीने में पूरा कर लिया जाना है। रिंग रोड जमुई - लखीसराय मार्ग के हासडीह से सिरचन नवादा होते हुए आ...