जमुई, जून 27 -- जमुई । निज प्रतिनिधि जमुई शहर के वार्ड नौ और ग्यारह स्थित जीवन ज्योति स्कूल के रास्ते हँसडीह जाने वाली सड़क पर आवागमन कई दिनों से बाधित पड़ा है। इस सड़क पर न तो स्कूल वाहन आ पा रहे हैं और न ही कोई पुलिस वाहन और एम्बुलेंस आ जा पा रहे हैं। मुहल्ले वासी पैदल चलने में दुश्वार समझ रहे हैं। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि नगर परिषद से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिलाधिकारी तक को इस सड़क के बारे में जानकारी दी गयी। बावजूद आजतक किसी पदाधिकारी ने इस सड़क का हाल देखने तक नही आए। हालात ऐसी बनी हुई है कि बच्चे स्कूल तक नही आ जा रहे हैं। एम्बुलेंस से मुहल्ले में आने वाले मरीज भी घर से एक किलोमीटर दूर उतर कर अपने घर जा रहे हैं। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि इस सड़क का निविदा के माध्यम से काम शुरू कराया गया लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय मे...