जमुई, सितम्बर 20 -- जमुई । निज संवाददाता सदर अस्पताल में आयोजन रक्तदान शिविर में भाग लेने पहुंची जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने अचानक सदर अस्पताल का निरीक्षण शुरू कर दिया। सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने फिजियोथैरेपी कक्षा का ताला बंद देखाकर काफी नाराज हो गई और साथ चल रहे सिविल सर्जन को फटकार लगा दी। साथ ही एसडीओ को फोन कर तुरंत अस्पताल आने का निर्देश दिया। वहीं विधायक ने कहा कि दो दिन पहले जब वह निरीक्षण पर आई थीं, तब अस्पताल प्रशासन ने सजा-संवारकर फिजियोथैरेपी कक्ष दिखाया था। लेकिन अचानक पहुंचने पर कमरे में ताला लगा मिला। इस पर उन्होंने सिविल सर्जन से फोन लेकर खुद ही फिजियोथैरेपी डॉक्टर को फटकार लगाई और कहा कि यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रेयसी सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि सुबह 9:30 बजे तक सभी चिकित्सक और कर्मचारी ड्यूटी...