जमुई, जून 9 -- बरहट, निज संवाददाता जमुई रेल पुलिस ने रेलवे के एक शातिर चोर को रंगे हाथ चोरी की घटना को अंजाम देते पकड़ा। पकड़ा गया चोर की पहचान सोनू कुमार, पिता कहरिया माली,घर -महाराणा रेलवे लेन,थाना - बाराहाट,जिला - बांका के रूप में की गई है। पकड़ाए गए चोर पर बरौनी, राजगीर, सीवान, समस्तीपुर सहित कई रेल थाना में चोरी की वारदात करने का मामला दर्ज है। चोर के पकड़े जाने से जमुई रेलवे स्टेशन पर भी हालिया हुई कई चोरी के मामले का उद्भेदन होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल रविवार को जमुई सदर थाना क्षेत्र के न्यू बिहारी मुहल्ला निवासी रजनीश कुमार अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मुंगेर जाने के लिए पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने जमुई स्टेशन आए थे।अप प्लेटफार्म पर बैठ वो ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। भीड़ का फायदा उठाते हुए उक्त चोर बड़ी सफाई से उनकी पत्न...