जमुई, नवम्बर 8 -- बिहार चुनाव के घमासान के बीच जमुई में शनिवार की दोपहर स्टेशन रोड स्थित भाजपा कार्यालय के ठीक सामने राजद के सैकड़ो समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। शिकायत के बाद पुलिस पहुंची ने उन लोगों को वहां से हटाया। जानकारी के अनुसार स्टेडियम के मैदान में तेजस्वी यादव की सभा के बाद राजद प्रत्याशी शमशाद आलम ने रोड शो शुरू हुआ। शमशाद के अलावा पूर्व मंत्री विजय प्रकाश भी रोड शो में शामिल थे। जैसे ही रोड शो भाजपा कार्यालय के निकट पहुंचा राजद समर्थकों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।जमुई में बीजेपी ऑफिस के बाद राजद कार्यकर्ताओं का हंगामा भाजपा कार्यालय में मौजूद नेताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके से पहुंच पर पहुंचकर राजद समर्थकों को वहां से हटाया। भाजपा के नेता ...