जमुई, अक्टूबर 4 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जमुई जिले में 19.73 करोड़ की लागत से अटल कला भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन निर्माण इस परियोजना के निर्माण के लिए कुल 19 करोड़ 73 लाख 26 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर की तर्ज पर ये कला भवन बनाए जाएंगे। हर भवन में 620 लोग एक साथ प्रशिक्षण ले सकेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार के युवाओं को फिल्म, सीरियल, थिएटर और मनोरंजन जगत में रोजगार के अवसर मिलेंगे। वे अपनी पहचान बना सकेंगे। हर साल एक लाख लोगों को फिल्म और टीवी सीरियल में काम करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। अटल कला भवनबनने से जिले की सांस्कृति को मिलेगी नई पहचान डिप्टी सीएम श्री चौधरी ने बताया कि अटल कला भवन बनने से जमुई जिले को सांस्कृतिक दृष्टि से एक नया आयाम मिलेगा। यह भवन आधुनिक सुविधाओं...