पटना, अक्टूबर 3 -- जमुई जिला मुख्यालय में 19.73 करोड़ की लागत से अटल कला भवन का निर्माण होगा। राज्य सरकार ने इस परियोजना की मंजूरी प्रदान कर दी है। शुक्रवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि अटल कला भवन बनने से जमुई जिले को सांस्कृतिक दृष्टि से एक नया आयाम मिलेगा। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक उच्चस्तरीय केंद्र बनेगा। स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। बिहार की कला- संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ कला संस्कृति को भी बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में जमुई में अटल कला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। यह परियोजना ना केवल स्थानीय...