जमुई, सितम्बर 12 -- जमुई में सहकारिता समितियों पर करोड़ों के गबन का आरोप जमुई में सहकारिता समितियों पर करोड़ों के गबन का आरोप जमुई थाना में प्राथमिकी के लिए दिया गया आवेदन दोनों समितियों को मिलाकर लगभग 1.55 करोड़ से अधिक गबन का है आरोप डुडों नर्मदा पैक्स पर 88 लाख 1 सौ 25 रुपये वहीं लखनपुर पैक्स के पास 67 लाख 70 हजार 400 रुपये जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिले में सहकारिता समितियों पर गबन के गंभीर आरोप सामने आया हैं। जिला सहकारिता पदाधिकारी जमुई के निर्देश पर वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में यह मामला उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुन्डो-नर्वदा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड तथा लखनपुर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड, प्रखंड जमुई के अध्यक्ष एवं प्रबंधक पर करोड़ों रुपये की सरक...