जमुई, नवम्बर 10 -- जमुई, नगर संवाददाता जमुई विधानसभा में रविवार का दिन सियासी गर्मी से भरा रहा। एनडीए समर्थित भाजपा की वर्तमान विधायक और प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने भव्य रोड शो किया। लगभग 7 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में हजारों स्थानीय लोग शामिल हुए और कई स्थानों पर नेताओं पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। रोड शो में कई भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शामिल रहे। रोड शो की शुरुआत कटौना पेट्रोल पंप से हुई जहां भारी संख्या में लोग मंत्रियों को देखने के लिए सड़क किनारे पहले से मौजूद थे। इसके बाद पूरा काफिला खैरमा, कचहरी रोड, महाराजगंज और शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों से गुजरता हुआ आगे बढ़ा। पूरे मार्ग में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लाय...