जमुई, जनवरी 13 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिले में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं के बाद लोगों में दहशत है। अभी बीते शुक्रवार को हुए 50 लाख लूट मामले का खुलासा भी नहीं हुआ कि अपराधियों ने सरेशाम जमुई सिकंदरा मुख्यमार्ग पर गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। जिस दिन 50 लाख रुपए लूट की घटना हुई थी उसी दिन सिकंदरा में भी दो ज्वेलर्स से 10 लाख के जेवर चोरो ने चुरा लिए थे। लूट की घटना मलयपुर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर दिया गया। यहां शुक्रवार की रात 9 बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी के पास से 50 लाख रुपये से भरे बैग को लूट लिया। वहीं घटना का विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल के बट से पीड़ित के सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। लूट एवं हत्या की घटना के बाद लोगों में दहशत इस घटना के बादे से इलाके के अन्य व्यापारियों में भी...