भागलपुर, जुलाई 18 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता। जमुई के कलेक्ट्रेट से महज 50 मीटर पहले निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर रिश्वत के आरोप में दो अफसर को गिरफ्तार कर लिया । कलेक्ट्रेट के समीप हुए इस छापे के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि शुक्रवार की सुबह जमुई में प्रशासनिक हलकों में अचानक अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया,जब निगरानी विभाग की एक विशेष टीम ने मत्स्य विभाग के कार्यालय में छापेमारी करने पहुंच गयी। पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने सुबह करीब 11 बजे रेड किया। निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह 11 बज कार्रवाई करते हुए 2 सरकारी कर्मियों को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर्मियों में राजीव कुमार (मत्स्य विकास पदाधिकारी) और अभय कुमार (जिला प्रसार पदाधिकारी) शामिल है। दोनों पर मछली पालन योजना के अंतर्गत ल...