जमुई, अगस्त 13 -- जमुई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जमुई में नेचर विलेज की ओर से 23 किमी लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा जमुई के बोधवान तालाब से शुरू होकर थाना चौक, महसोरी चौक, अतिथि पैलेस, कचहरी चौक होते हुए लक्ष्मीपुर मटिया तक पहुंची। पूरे रास्ते भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से माहौल गूंजता रहा।यात्रा में 500 से अधिक बाइक और सैकड़ों लोग शामिल हुए। नेचर विलेज के संस्थापक व पूर्व अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और सम्मान की प्रेरणा दी। आयोजकों ने कहा कि तिरंगे से जुड़ाव केवल औपचारिक न होकर व्यक्तिगत और भावनात्मक होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कुछ समय के लिए नेचर विलेज के संस्थापक और जमुई पुलिस के बीच परमिशन को लेकर कुछ विवाद भी हुई। रूट चार्ट और डीजे बजाने...