नालंदा, फरवरी 20 -- बिहार के जमुई में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के दो युवकों की जमुई के सिमरिया में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों की पहचान योगेन्द्र पासवान के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और रामप्रवेश राम के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है। ठोकर मारकर ट्रक लेकर ड्राइवर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। जमुई पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक डेढ़ माह पहले जमुई में झूला निर्माण का काम करने गए थे। बुधवार की रात दोनों बाइक से बाजार राशन लाने के लिए गए थे। लौटने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के घरों के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुरुवार को ...