नगर संवाददाता, फरवरी 17 -- बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच बलियाडीह इलाके में रविवार को दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। मारपीट-पथराव की घटना में जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार समेत कई लोग जख्मी हो गए। कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं। जमुई के एसडीपीओ सतीश कुमार, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, जमुई के एसडीएम अभय कुमार तिवारी कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे और हालात को काबू किया। जमुई एसडीएम ने कहा कि दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी की सूचना मिली थी। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बहाल कर दी है। मामले को लेकर एफआईआर भी की जाएगी। बताया गया कि खुशबू पांडे भी एक पक्ष के साथ आ रही थीं। उनको घेरकर हमला करने का प्रयास किया गया। उन्होंने छिपकर अपनी जान बचाई। जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि घटनास्थल से अफसरों के लौटने पर सटीक जानकारी दी जा...