संवाददाता, फरवरी 17 -- जमुई जिले के झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम से लौट रहे लोगों पर रविवार को पथराव के बाद तनाव बना हुआ है। राज्य सरकार ने घटना को लेकर किसी तरह की अफवाह रोकने के लिए जमुई जिले में सोमवार से तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। जमुई के लोग 20 फरवरी की सुबह तक फेसबुक, व्हाट्सएप, यू-ट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। झाझा थाने की शांति समिति की मदद से प्रशासन माहौल को सामान्य बनाने की कोशिश में जुटा है। डीएम अभिलाषा शर्मा और एसपी मदन कुमार आनंद ने देर रात तक हालात का जायजा लिया। पथराव करने वाले आठ लोग अब तक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इंटरनेट सेवा पर रोक के बाद लोगों में बलियाडीह की घटना को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। जमुई के बाहर से लोग संबंधियों और परिचित लोगों को फोन कर...