जमुई, जुलाई 11 -- जमुई। निज प्रतिनधि शहर को स्वच्छ रखना किसी चुनौती से कम नही है। नगर परिषद की ओर से चयनित काम कर रहे एनजीओ के द्वारा सड़कों के किनारे कूड़े का उठाव तो कर रहे हैं लेकिन गलियों में कूड़े का ढेर अभी भी जैसे-तैसे बिखरा पड़ा है। इससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाती है। शहर के कई ऐसे जगह हैं जहां से एनजीओ के कर्मी कूड़ा उठवाने का काम नही करते हैं। आसपास के लोग मुहल्ले के खाली पड़े जमीन पर ही कूड़ा फेंकते हैं। शहर के चौक-चौराहों पर लगने वाला कूड़ादान तो अब गुम ही हो गया। जबकि नगर परिषद के सभागार में रखा डस्टबीन धूल फांक रहे हैं। कोई भी चौक ऐसा नहीं है जहां डस्टबीन रखा हो। वार्ड के गलियों की स्थिति और भी भयावह बनी है। चार साल पहले ही नगर परिषद ने स्टेनलेस स्टील का कूड़ादान करोड़ों रूपये की लागत से खरीद किया जिसे अब तक वार्डों में नही लगाया ...