जमुई, मई 9 -- जमुई में चढ़ा पारा, 37 डिग्री पर पहुंचा पारा जमुई में चढ़ा पारा, 37 डिग्री पर पहुंचा पारा जिले में लगातार बढ़ती गर्मी के मद्देनजर सदर अस्पताल में 10 बेड का लू वार्ड बना मानसिक वार्ड में बनाया गया है विशेष वार्ड, वार्ड में एसी और पंखा की है व्यवस्था सदर अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों करेंगे वार्ड का देखभाल फोटो - 37 परिचय - सदर अस्पताल की तस्वीर जमुई, निज संवाददाता जिले भर में लगातार गर्मी बढ़ रह है। गुरूवार को 37 डिग्री पारा पहुंच। लोगों का दिन में घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं एहतियातन सदर अस्पताल में 10 बेड का विशेष लू वार्ड बनाया गया है। हालांकि मंगलवार कुछ बादल रहने के कारण दिन के लिए गर्मी की तल्खी की जगह थोड़ी राहत मिली लेकिन बुधवार से तापमान फिर से चढ़ गया और गुरूवार को तक लगातार जारी ...