जमुई, सितम्बर 25 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिले में एसआईआर का 99.05 प्रतिशत काम को अमलीजामा पहनाया जा चुका है। इस निमित्त 12 लाख से ज्यादा वोटरों ने गणना प्रपत्र जमा कर दिए हैं। शेष के लिए 24x07 की तर्ज पर काम जारी है। बीएलओ को एसआईआर का काम सुचारू रूप से पूरा किए जाने के लिए उन्हें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेबल एजेंट और नामित वॉलेंटियर्स यथोचित सहयोग कर रहे हैं। उक्त बातें डीएम श्री नवीन ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि जमुई जिला के सभी चार विधान क्षेत्रों के लिए कुल 1595 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है। यहां पेयजल , शौचालय आदि मूलभूत जरूरतों का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। कुल 156 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव के निमित्त यथोचित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। नोडल अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति...