जमुई, नवम्बर 4 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक समाहरणालय के सभा कक्ष में ईवीएम और वीवीपैट के द्वितीय पूरक रेंडमाइजेशन का काम पूरा किया गया। आयोग के द्वारा नामित प्रेक्षक और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मशीनों का आवंटन किया गया। सभी उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधियों को आवंटित ईवीएम की सूची दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने बताया कि 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र (सु) , 241 जमुई , 242 झाझा और 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम और वीवीपैट का दूसरा पूरक रेंडमाइजेशन किया गया। यह काम संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। अतिरिक्त आवश्यक ईवीएम-वीवीपै...