निज संवाददाता, दिसम्बर 29 -- जमुई मालगाड़ी हादसे के बाद हावड़ा-झाझा-पटना रेलखंड पर लगातार तीसरे दिन सोमवार के अपराह्न तक भी परिचालन पुनर्बहाल नहीं हो पाया था। सोमवार सुबह तक भी मालगाड़ी की कुछ वागनें ट्रैक पर फंसी रहने से अप एवं डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनों की आवाजाही ठप पड़ी थी। आपको बता दें शनिवार की रात करीब 11.20 बजे जसीडीह-झाझा रेल सेक्शन के लाहाबन-सिमुलतला के बीच टेलवा हॉल्ट पास एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने की वजह से दोनों दिशाओं की ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित है। सोमवार की शाम 5 बजे तक भी अप एवं डाउन दिशाओं का रेल परिचालन शुरू नहीं हो पाया था। सोमवार के अपराह्न आसनसोल के पीआरओ बिपला बाउरी से पूछे जाने पर उन्होंने सोमवार की देर शाम तक डाउन दिशा वाले ट्रैकों के दुरूस्त हो जाने एवं उसके बाद डाउन में रेल परिचालन शुरू हो जाने की संभा...