जमुई, जून 22 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिले में अभी तक जून माह में 9 दिन बारिश हुई है। अभी तक 1124.3 एमएम बारिश हो चुकी है। अगर प्रतिशत की बात करें तो 112. 4 प्रतिशत वर्षा अभी तक हुई है। वहीं पिछले साल जून पूरे माह में 640 एमएम बारिश हुई थी। प्रतिशत में बात करें तो 64 प्रतिशत ही वारिश हुआ था। जमुई जिले में 5 दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। किसान धान का बिचरा गिराने में व्यस्त है। धान के बीज बेचने वाले दुकानदार को अभी फुर्सत नहीं है। जून 2025 में 1 जून 2 3, 4, 5, 7 जून को बारिश हुई। वहीं 17 जून 18, 19, 20 और 21जून को को जमुई जिले के सभी प्रखंडों में बारिश हुई है। 17 जून से लगातार 21 जून तक रुक रुक की बारिश हो रही है। प्रखंड वार की बात करें तो जमुई जिले के बरहट प्रखंड में 1 जून को 2.8, 3 को 1.8, पांच जून को 48.2, 7 जून को 2.0,...