जमुई, मई 29 -- अलीगंज । निज सवांददाता जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के आढ़ा गांव व नवादा जिले धमौल थाना के तुरुकबन गांव में किसी भी समय खूनी संघर्ष हो सकती है। दोनो गांव के कुछ युवकों के बीच लगातार हो मारपीट की घटना से दोनो गांवो में तनाव व्याप्त है। दो व्यक्तियों का झगड़ा अब दो समुदायों में होने की आशंका है। दोनो गांव के बीच की दूरी मात्र डेढ़ किलोमीटर है शेखपुरा जाने वाली सड़क के पूरब आढ़ा व पश्चिम में तुरुकबन। स्थानियों लोगो द्वारा बताया गया कि ताड़ी पीने के दौरान आढ़ा गांव के युवक व तुरुकबन गांव के कुछ युवक के बीच विवाद हुआ था। उस समय मामला शांत हो गया फिर तुरुबन के कुछ युवक नवादा से लौट रहे थे तभी आढ़ा मोड़ पर वहां के युवक मारपीट करने लगा, जब आढ़ा का लड़का धमौल तरफ गया तो वहां उससे मारपीट हुई। आज यानि बुधवार को कुछ लोग आढ़ा मोड़ पर उतरकर धमौ...