जमुई, जून 9 -- चकाई, निज संवाददाता चकाई जनसुराज पार्टी के नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्यशी डॉक्टर धर्मेन्द्र सिन्हा ने जिलाधिकारी जमुई से चकाई में ब्लड बैंक की स्थापना की मांग की है। उन्होंने अपनी मांग में बताया कि लगभग तीन लाख की आबादी वाला चकाई प्रखंड में ब्लड बैंक नहीं रहने से अक्सर लोगों एवं मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि यहां से जमुई की दूरी 76 किलोमीटर एवं देवघर की दूरी 40 किलोमीटर है। ऐसे में जरुरतमंद मरीजों को ब्लड की आवश्यकता की पूर्ति हेतु इन स्थानों पर जाने में घंटों लग जाते हैं।इस बीच मरीज के साथ समय पर ब्लड की पूर्ति ना होने पर ऐसे में अनहोनी की होने की संभावना बनी रहती है। हलांकि पूर्व में भी ऐसी कठिन परिस्थिति आने पर स्थानीय लोगों ने रक्तदान कर घायलों सहित अन्य जरूरत मंद मरीजों की जान बचाई है। जो कि बहुत ही स...