जमुई, जून 7 -- अलीगंज । निज संवाददाता सरकार द्वारा चलाए जा रहे डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को पुरसंडा पंचायत में महादलित टोला भागलपुर में आयोजित विशेष विकास शिविर का निरीक्षण डीएम श्री नवीन ने किया। डीएम के साथ विशेष कार्य पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा भी मौजूद थे। शिविर स्थल पर डीएम का स्वागत अलीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मो. असलम हुसैन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार एवं जिला कल्याण पदाधिकारी मो. रजी इमाम ने संयुक्त रूप से किया। इस विशेष शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, पंचायत राज, कल्याण विभाग सहित अन्य सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ विभागीय कर्मियों द्वारा योजनाओं की जान...