जमुई, सितम्बर 16 -- जमुई । एक प्रतिनिधि सोमवार को जमुई के चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सत्र 2025 से 27 तक के चुनाव का नामांकन पत्र लेने एवं नामांकन देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जो सोमवार और मंगलवार को 11:00 बजें दिन से लेकर 5:00 बजे शाम तक नामांकन पत्र की बिक्री एवं नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है। पहले दिन नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही व्यवसाययों में चुनाव को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया, लोग जहां-तहां उम्मीदवारों की चर्चा करते दिखे। चेंबर के मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी के देखरेख में सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया को हरी झंडी दिखाई गई। नामांकन के दिन कुल 5 नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई जिसमें एकमात्र अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुनील कुमार बरनवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया में मुख्य चुनाव पदाधिकारी श...