जमुई, जून 2 -- लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता जमुई खड़गपुर स्टेट हाइवे को राष्ट्रीय राज मार्ग का दर्जा एक दशक पूर्व ही मिल गया था। लेकिन राष्ट्रीय राज मार्ग का स्वरूप नहीं मिल सका। लेकिन अब जमुई खड़गपुर एनएच 333 का काया कल्प जल्द ही होगा। जल्द ही सड़कों का होगा चौड़ीकरण। चौड़ीकरण के बाद जाम से निजात मिलेगा। जमुई-खड़गपुर राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित गंगटा जंगल के कारण सड़क के चौड़ीकरण में बाधा बना था। अब विभागीय सूत्रों की मानें तो वन विभाग ने हरि झंडी दे दिया है। वन विभाग का बाधा दूर हो जाने के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द ही शुरू होगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार गंगटा जंगल के घाटी मार्ग की सड़के सात मीटर चौड़ी होगी। गंगटा जंगल के घाटी मार्ग के संकरे होने के कारण हमेशा जाम नहीं महा जाम की स्थिति पैदा होते रहता था। जिस कारण वाहन संचालकों को भारी परेशानी का सा...