जमुई, जून 14 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जमुई कोर्ट में एक कैदी को शराब पहुंच पहुंचने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक पानी के बोतल में शराब मिलाकर कैदी को पहुंचाने का प्रयास कर रहा था। इस बात की भनक पुलिस को लग गई थी। गिरफ्तार युवक जमुई के सोनो का रहने वाला आशीष कुमार गांधी पिता मुकेश सिंह बताया जाता है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि युवक को संदेश के आधार पर जब पकड़ा गया तो उसके पास से पानी भरा एक बोतल मिला। जब बोतल की जांच की गई तो उसमें शराब मिला हुआ था। शराब का रंग ऐसा था जो पानी के रंग का ही दिखाई दे रहा था। पुलिस ने इस मामले में उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...