जमुई, जुलाई 12 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 01 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1227.27 करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए हस्तांतरित की। पहली बार लाभार्थियों को 400 रुपये के बजाय 1100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन राशि मिली। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने तय कर लिया है कि अब हर महीने नामित लोगों को 400 की जगह 1100 रुपए की राशि मिलेगी। यह राशि जून माह से प्रभावी की गई है। हर महीने की 10 तारीख को पेंशन की राशि सभी के खातों में चली जाएगी। बिहार के सभी विधवा , वृद्ध , दिव्यांग आदि चयनित व्यक्तियों को 1100 रुपए दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि शुक्रवार से इसकी शुरुआत की जा रही है , जो करोड़ों लोग...