भागलपुर, जुलाई 12 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि जमुई के प्रतिभाशाली पैरा एथलीट शैलेश कुमार ने बेंगलुरु में आयोजित 7वीं इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 (11-12 जुलाई) में टी 42 वर्ग की हाई जंप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिला ,राज्य और देश को गौरवान्वित किया है। उनकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत संकल्प और कठिन परिश्रम का प्रतीक है, बल्कि यह बिहार के उभरते पैरा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी है। इस जीत के साथ शैलेश कुमार ने आगामी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025, नई दिल्ली में अपनी प्रवेश सुनिश्चित कर ली है, जो उनके करियर के लिए एक और बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन व जिलेवासियों ने शैलेश को इस असाधारण प्रदर्शन पर हृदयपूर्वक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जिले से बधाई देने व...