भागलपुर, फरवरी 23 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जमुई के वेटनरी चिकित्सक की कुंभ स्नान कर लौटने के क्रम में कैमुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक अपनी पहली पत्नी के साथ कुंभ से स्नान कर लौट रहा था इसी दौरान कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली स्थित आरओबी पर रविवार की सुबह में हुई दुर्घटना में जहां चिकित्सक पिता-पुत्र व बहन की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं चार तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में जमुई के हरनाहा चौक स्थित निवासी बनारसी प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र डॉ. महेश राय, इनके पुत्री 18 वर्षीय अमित कुमार एवं इनकी बहन लखीसराय जिला के चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी नारायण महतो की 50 वर्षीया पत्नी मीना देवी शामिल हैं। इस दुर्घटना में जमुई निवासी स्व. रफीक खां के पुत्र स्कार्पियो चालक मोहम्मद कौश...