भागलपुर, सितम्बर 28 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि। जमुई के बेटे शैलेश ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। दिल्ली में आयोजित 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जिले के शैलेश कुमार ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। टी42 श्रेणी की हाई जंप प्रतिस्पर्धा में उन्होंने 1.91 मीटर ऊंची छलांग लगाकर नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया। यह उपलब्धि ना केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। शैलेश ने इस चैंपियनशिप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहले उन्होंने 1.85 मीटर और फिर 1.88 मीटर की छलांग लगाई। इसके बाद 1.91 मीटर की छलांग के साथ प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सीएम सहित राज्य के कई वरिष्ठ नेता ने शैलेश को बधाई दी। शैलेश कुमार का सफर संघर्ष और प्रेरणा से भरा है. वे जिले के अलीगंज प्रखंड स्थित इस्लामनगर ग...