मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अनियमितता और लापरवाही के मामले में फंसे जमुई के तत्कालीन डीएसपी बिरेंद्र कुमार साहू के खिलाफ मुजफ्फरपुर में विभागीय कार्यवाही का संचालन होगा। इसके लिए तिरहुत रेंजह के डीआईजी चंदन कुशवाहा को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है। इससे पूर्व डीआईजी बाबू राम को संचालन पदाधिकारी बनाया गया था। उनके स्थानांतरण के बाद विभागीय कार्यवाही का संचालन रुक गया था। अब गृह विभाग ने नए सिरे से अधिसूचना जारी की है। इसमें डीआईजी चंदन कुशवाहा को संचालन अधिकारी और एडीपीओ बाढ़-2 अभिषेक सिंह को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही गृह विभाग ने बिहार पुलिस के तीन डीएसपी और दो सहायक कारा अधीक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की स्वीकृति दी। साथ ही कार्यवाही संचालन और प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नामित किया है। मढ...