जमुई, नवम्बर 16 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जमुई के रहने वाले इंजीनियर आईपी गुप्ता (इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता) ने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सहरसा सीट से जीत हासिल कर बड़ा कमाल किया है। पहली बार पटना में 13 अप्रैल को महारैली कर अपने कद का लोहा बनवाया था। उस समय पटना में जुटे भीड़ की तुलना अप्रैल में ही हुए प्रशांत किशोर की रैली से की गई थी जब उनकी रैली से कई गुणा भीड़ श्री गुप्ता के सभा में उमड़ी थी। उसी दौरान उन्होंने पार्टी का भी गठन किया जो पूरे बिहार में जगह-जगह सभा कर काफी भीड़ जुटाई थी। इनकी क्षमता को देखते हुए महागठबंधन ने इन्हें बिहार विधान सभा में तीन सीट दिया था। जिसमें एक सीट निकालने में कामयाब रहे। वैसे सीट को श्री आईपी गुप्ता ने निकालने का काम किया जो आसान नहीं था। श्री गुप्ता इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्र...