भागलपुर, जनवरी 29 -- जमुई। जमुई पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल 25000 रुपए का इनामी बदमाश प्रमोद कुमार को झारखंड के बॉर्डर इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की पुष्टि जमुई के एसपी मदन कुमार आनंद ने किया है। उन्होंने बुधवार की दोपहर अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार प्रमोद कुमार का उम्र 20 वर्ष है। पिछले कुछ वर्षों से यह कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया कि प्रमोद देवघर जिला के जसीडीह थाना अंतर्गत पछिमारी कोठिया गांव का रहने वाला है। प्रमोद कुमार के विरुद्ध सिमुलतला समेत बांका और झारखंड में भी कई थानों में मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की प्रमोद कुमार लाहाबान स्टेशन की ओर आने वाला है। सूचना के आधार पर उन्होंने झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के ...