भागलपुर, मई 19 -- झाझा, नगर संवाददाता 23 मई को विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 के बच्चों के बीच बाल श्रम निषेध विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।श्रम अधीक्षक जमुई के पत्रांक 386 दिनांक 14.05.2025 के प्रसंग में प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा, जमुई की जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र संप्रेषित किया है। प्रसंगाधीन पत्र के आलोक में कहा है कि विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्त्रम के अंतर्गत विद्यालय में कक्षा 6-10 के बच्चों के बीच बाल श्रम निषेध विषय पर कराये गये पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को श्रमायुक्त बिहार द्वारा दिनांक 12 जून 2025 को पुरस्कृत किया जायेगा। इस हेतु श्रम अधीक्षक जमुई द्वारा दिनांक 27 मई 2025 तक पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाते हु...