भागलपुर, सितम्बर 15 -- जमुई। जिला पदाधिकारी जमुई श्री नवीन की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित सभा कक्ष में स्वच्छता ही सेवा 2025 के अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक "स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान को लेकर अधिकारियों से कहा कि सामूहिक प्रयासों से स्वच्छ एवं हरित समाज को बढ़ावा देने पर जोर दिया l उन्होंने नगर परिषद जमुई के कार्यपालक पदाधिकारी को शहरों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से नगर निकायों के माध्यम से निरंतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया l इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक "स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान" का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम क...