भागलपुर, अगस्त 6 -- जमुई । हिरोशिमा दिवस के अवसर पर 'बम और युद्ध से नहीं, बुद्ध से चलेगी दुनिया' विषय पर एक परिचर्चा नगर परिषद स्थित आनंद विहार कॉलोनी सिरचंद नवादा में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजनीतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र कुमार गोयल ने की। मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता के बतौर केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष *डॉ. (प्रो.) गौरी शंकर पासवान* ने कहा कि हिरोशिमा पर 'लिटिल बॉय' परमाणु बम अमेरिका द्वारा तब गिराया गया, जब द्वितीय विश्व युद्ध अंतिम चरण में था.6 अगस्त 1945 की हिरोशिमा और 9 अगस्त 1945 की तबाही एवं 80 वीं वर्षगांठ नई पीढ़ी के लिए सिर्फ यादें नहीं चेतावनी और विश्व के लिए सबक है। हिरोशिमा दिवस का संदेश है कि अब बम और युद्ध से नहीं, बुद्ध से दुनिया चलेगी। विश्व शांति की नींव युद्ध और ...