भागलपुर, नवम्बर 1 -- बरहट। निज संवाददाता चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण प्रखंड में लगातार तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने विकास के दावों की पोल खोल दी है। नुमर पंचायत के वार्ड संख्या 2 स्थित प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ केवाल जाने वाला मुख्य रास्ता पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। रास्ते पर घुटनों तक पानी जमा है जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की आवाजाही मुश्किल हो गई है।यह वही रास्ता है जिससे गांव के बच्चे स्कूल पहुंचते हैं और ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कामों के लिए आवागमन करते हैं। लेकिन पिछले दो दिनों से रास्तों पर पानी भरा है। कई बच्चे स्कूल जाते वक्त फिसलकर गिर चुके हैं जिससे अभिभावक चिंतित हैं। बच्चों के अभिभावक सीता देवी, मंजु देवी, सरिता देवी, पिंकी देवी, गणेश दास, मनीष भारती, मिथलेश कुमार, जितेंद्र दास, मनीष कुमार आदि ने बताया कि हल्...