भागलपुर, अक्टूबर 4 -- झाझा । निज प्रतिनिधि मानसून के समापन के करीब हथिया नक्षत्र में प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में हुई बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं। पिछले 48 घंटे में अच्छी बारिश गई है। बारिश और हवा के कारण तापमान में लगभग 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे उमस वाली गर्मी से राहत मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। किसानों के अनुसार, हथिया नक्षत्र में हुई बारिश खरीफ और रबी सीजन दोनों के लिए अमृत समान होता है। किसान प्रमोद सिंह, अशोक मंडल, दिनेश यादव बताते हैं कि इस नक्षत्र में होने वाली बारिश धान, आलू, चना, मसूर, दलहनी व तिलहन फसल के लिए बेहद फायदेमंद होती है। अगले एक,दो दिनों का पूर्वानुमान : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तेज हवा, मेघ गर्जन, वज्रपात और मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। ...