भागलपुर, अक्टूबर 4 -- चंद्रमंडीह । निज संवाददाता चकाई प्रखंड में कुछ कुछ मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को शुक्रवार की रात आंखों में आशु भरे नयनों से विसर्जन कर दिया गया। विसर्जन के दौरान नर और नारियों की अपार भीड़ थी। जैसे ही मंदिर से मूर्तियां विसर्जन के लिए बाहर निकाली गई वहां पर मौजूद नर और नारियों के आंखों से आंसु छलक पड़े। फिर मां का जयकारा लगाते हुए अपने अपने मंदिरों के मूर्तियों को गंतव्य स्थान की ओर ले जाने लगे। विसर्जन के दौरान नदी या तालाब के तट पर मूर्तियों को रख कर विद्वान पंडितो द्वारा पूजा पाठ कर कलश से जल लेकर शंख द्वारा माता रानी तथा लक्ष्मी सरस्वती के पैरों पर जल दे कर निष्ठा श्रद्धा भक्ति के साथ जल में विसर्जन किया दिया गया। इस दौरान हजारों लोगों के मुख से मां का जयजयकार करते दिखाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...