भागलपुर, मई 4 -- जमुई:-विश्व हास्य दिवस के अवसर पर मानव जीवन में हंसी का महत्व विषय पर नगर परिषद जमुई स्थित कल्याणपुर में एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक एवं हास्य कवि श्री दिनेश मंडल ने की। परिचर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ शिक्षक श्री दिनेश मंडल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल मई के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। सबसे पहले 10 मई 1998 को भारत के मुंबई में लाफ्टर योगा मूवमेंट के जनक डॉ.मदन कपाड़िया के द्वारा मनाया गया था. हंसी जीवन की संगीत है. हंसी से बढ़कर कोई श्रृंगार नहीं है. हंसी एक जीवन शैली है, जो तन, मन और समाज तीनों के लिए अमूल्य है। यह केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि जीवन की आवश्यकता भी है, जो यह सिखाता है कि हम हंसे और दूसरों को भी हंसाए। हंसी ठहाके के अनेक लाभ है, जो व्यक्ति के जीवन के ल...