भागलपुर, जून 2 -- झाझा,निज संवाददाता सोमवार के पूर्वाह्न एक ट्रक की चपेट में आ पड़ने से एक सायकिल सवार के बुरी तरह घायल हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कई ट्रकों पर अपना गुस्सा उतारा। घटना झाझा थाना के शैर गांव के करीब की है।ग्रामीणों द्वारा चार ट्रकों के शीशे चकनाचूर कर दिए देखे गए। जानकारीनुसार सोमवार की सुबह शैर गांव का ही रामकिशुन ठाकुर (51) सायकिल से जा रहा था उसी दौरान शैर बालू घाट की ओर जाती एक ट्रक द्वारा सायकिल सवार को ठोकर मार देने से उसका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बालू घाट की ओर जाती कुल चार ट्रकों के शीशे तोड़ डाले। इधर इलाज को स्थानीय रेफरल अस्पताल लाए गए घायल का प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...