भागलपुर, अप्रैल 23 -- जमुई। जमुई में 08 अप्रैल से शुरू हुआ सातवां पोषण पखवाड़ा मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। दो सप्ताह तक चले इस अभियान में जिले भर में पोषण , स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष का पखवाड़ा खासतौर पर बच्चों , किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य पर केंद्रित रहा। जमुई जिला अंतर्गत चकाई परियोजना के तहत माधोपुर में सातवें पोषण पखवाड़े का समारोहपूर्वक समापन किया गया। आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि रंजन ने समारोह का अग्नि ज्योति प्रज्ज्वलित कर आगाज करते हुए कहा कि स्वस्थ मानव के लिए नौनिहालों का उचित पोषण आवश्यक ही नहीं वरन अनिवार्य है। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ दो साल तक बच्चों को संतुलित आहार , टीकाकरण , स्वास्थ्य जांच , वृद्धि निगरानी आदि ...