भागलपुर, अप्रैल 21 -- सोनो।रजनीकांत दो दशकों तक आतंक का पर्याय रहा नक्सली संगठन के जोनल कमांडर व प्रबक्ता अरविंद यादव को पुलिस मुठभेड़ में मारा जाना जहां नक्सली संगठन के लिये एक बड़ी क्षति मानी जा रही है वही पुलिस की एक बड़ी सफलता रुप मे देखा जा रहा है। मारा गया नक्सली अरविन्द दो दशकों तक पुलिस को खुली चुनोती देते हुए एक से बढकर एक विध्वंसक नक्सली घटना का अंजाम देते हुए संगठन के शीर्ष नेतृत्व में अपनी विश्वसनीयता बनाये रखा जिसके परिणामस्वरूप उसे संगठन के महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेवारी दी गई जिसका बखूबी निर्वाहन करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करते रहा। सोमवार अहले सुबह झारखंड प्रदेश के बोकारो में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 25 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली थाना के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी अरविंद यादव उर्फ अभिनाश दा 23 अगस्त 2009 के शाम सोनो चौक प...