भागलपुर, सितम्बर 22 -- सोनो।निज संवाददाता रविवार आधी रात चरकापत्थर थाना के बसुउआ गांव में 10-25 के सँख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने सैलून संचालक विजय ठाकुर को अपहृत कर अपने साथ ले गये।बताया जाता है कि आधी रात नकाबपोश अपराधियों ने घर पर धवा बोलकर घर के अंदर प्रवेश कर कमरे में सो रहे विजय को अपने कब्जे में ले लिया और उसे अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले गये। परिजनों ने बताया कि अपराधियों की संख्या व हथियार को देखकर परिवार के लोग घबरा गये और अपराधियों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये। घटना को लेकर पूरे गांव भय व दहशत का माहौल कायम है।अपहृत के भाई रंजय ठाकुर ने थाने में दी शिकायत में महेश्वरी गांव के धनराज सिंह पर सीधा आरोप लगाया है। थाना में दिये आवेदन में रंजय ने कहा है कि रविवार को दिन में बाल कटवाने के दौरान धनराज और विजय के बीच पैसों...