भागलपुर, नवम्बर 22 -- जमुई । कार्यालय संवाददाता बिहार सरकार, सूचना प्रावैधिकी मंत्री श्रेयसी सिंह शनिवार को पटना स्थित टेक्नोलॉजी भवन जाकर अपना पदभार संभाल लिया है। यहां विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका इस्तकबाल किया। 241जमुई विधानसभा क्षेत्र से श्रेयसी सिंह विधायक निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने राजद प्रत्याशी मो.शमशाद आलम को करीब 55 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी थी। श्रेयसी सिंह लगातार दूसरी बार विधायक बनी हैं। इसके पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के ही प्रत्याशी विजय प्रकाश को 41हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। श्रेयसी सिंह पहली बार मंत्री बनी हैं। उन्हें नीतीश कैबिनेट में सूचना प्रावैधिकी और खेल मंत्रालय का दायित्व दिया गया है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद खुशी का इजहार करते हुए कहा कि एक तरफ जहां भाजपा और एन...