भागलपुर, मई 13 -- बरहट, निज संवाददाता। सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट निकलते ही मंगलवार को नवोदय विद्यालय बरहट में खुशी की लहर दौड गई। नवोदय के छात्र दिनकर कुमार 79.66 प्रतिशत अंक लाकर नवोदय टापर रहा। वहीं कुमारी ईशा 77.83 प्रतिशत अंक लाकर सैकंड टापर बनी। जबकि कल्पना कुमारी 76.16 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल की। विद्यालय प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि इस बार साईंस फैकल्टी में 30 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा शत बच्चे उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी बच्चों के उत्तीर्ण होने पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...